मेरे बारे में

मित्रों मेरा नाम राजेश यादव है और पेशे से मैं सॉफ्टवेर इंजिनियर (Software Engineer) हूँ, और SafalBharat.Com का founder हूँ।

मैंने देखा हैं की आज का युग इनफार्मेशन (Information) का युग है। ज्ञान (Knowledge) की महत्ता तो हमेशा से ही रही है, पर इनफार्मेशन या जानकारी की महत्ता भी दिनोदिन बढती जा रही है। मगर यह जानकारी हमें मिलती कहाँ से है? पहले यह हमें लोगों, किताबों, पत्र पत्रिकाओं और समाचार पत्रों से मिलाती थी। पर आज समय बदल गया है, आज के युग में जानकारियाँ इतनी अधिक मात्र में उपलब्ध हैं और इतनी तेजी से बदल रहीं हैं की ये सारे माध्यम बहुत मंद और अपर्याप्त पड़ जाते है।

आज information का सबसे विशाल, सबसे तेज, सबसे सस्ता और सबसे आसानी से प्राप्त होने वाला साधन internet है। परन्तु internet पर हिंदी में जानकारियाँ बहुत काम उपलब्ध हैं और उनमें भी quality content तो और भी कम है।

इसी कमी को पूरा करने के लिए मैंने SafalBharat.Com(SBC) की शुरुआत की है। SBC का उद्देश्य भारत देश के लोगों को उत्तम जानकारियाँ हिंदी भाषा में उपलब्ध कराकर उनका ज्ञान बढ़ाना तथा उनकी सफलता की राह आसान बनाना है।

धन्यवाद!
राजेश यादव
Email: safalbharat.com@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें